Trending Topics

सनी लियॉन के साथ दर्शकों के बीच वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

sunil grover comes with sunny leone for ipl commentary

जबसे सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा है, तब से वह काफी चर्चाओं में है. लोग भी सुनील ग्रोवर को काफी मिस कर रहे है. इसका नतीजा 'कॉमेडी क्लिनिक' और 'इंडियन आइडल' में मिले दर्शको के रिस्पांस के बाद देखने को मिला है. लोगो को सुनील के TV पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतज़ार है. लोगो का ये इंतज़ार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है. सुनील ग्रोवर जल्द ही HOT एक्ट्रेस के साथ वापसी करने जा रहे है.

ये HOT एक्ट्रेस है सनी लियॉन, जिनके साथ सुनील UC न्यूज़ के लिए आईपीएल मैच की कमेण्ट्री करते नज़र आएंगे. वह 13 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में कमेण्ट्री करेंगे. दर्शको को इस मौके का बेसब्री से इंतज़ार है जब सनी का HOT अंदाज़ और सुनील ग्रोवर का मज़ाकियाँ अंदाज़ एक साथ नज़र आएगा.

कपिल शर्मा शो के चंदू ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नन्ही बेटी की पहली तस्वीर

सुनील से सिद्धू तक, बच्चपन में ऐसे दिखते थे 'कपिल शर्मा शो' के सितारें

प्रियंका ने ठुकराया कपिल शर्मा के शो का ऑफर!

 

Recent Stories

1