स्कूल में बच्चो से मैथ्स के होमवर्क के दौरान पूछा गया यौन उत्पीडन और वैश्यावृति से जुड़ा हुआ सवाल
बच्चो से यौन उत्पीडन को लेकर बातें नहीं की जाती है क्योंकि लोगो का सोचना है की इससे उनके दिमाग पर बुरा असर पडेगा। ऐसे में आज हम बात कर रहें है अमेरिका की जहाँ पर पेंसिल्वेनिया के एक स्कूल में छात्रों से मैथ्स के होमवर्क में यौन उत्पीडन से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया। यह सवाल था की "एंजेलो का आठ साल की उम्र में किसने यौन उत्पीडन किया जिससे की एंजेलो के करियर को एक आकार मिला और वो लिखने के लिए प्रेरित हुई" इस सवाल को हल करने के लिए बच्चो को एलजब्रा का फार्मूला लगाना था। यह एक असाइनमेंट था जो बच्चो को पूरा करने के लिए दिया गया था।
इस असाइनमेंट को लेकर बच्चो के माता पिता ने स्कूल के टीचर्स से इस बात की शिकायत की तब टीचर्स का कहना था की आगे से ऐसा नहीं होगा यह पहली और आखिरी बार था। आपको बता दें की इस सवाल के अलावा एक सवाल और था जो कुछ इस तरह से था की एक अकेली महिला अगर अपने बच्चे को पालना चाहती है तो क्या वो वेश्यावृति का सहर ले सकती है।