Trending Topics

ऐसा कुआं जिसके अंदर बनी है 30 किलोमीटर लंबी सुंरग, जानिए क्यों?

Rani Ki Bawdi Stepwell

आज तक आप सभी ने कई कुँए देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुँए के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. जी दरअसल यह कुआं गुजरात के पाटण में स्थित है और इस कुएं को ‘रानी की बावड़ी’ के नाम से जाना जाता है. कहते हैं बावड़ी इसको इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह एक सीढ़ीदार कुआं है. ऐसा कहते हैं कि यह कुआं तकरीबन 900 साल से ज्यादा पुराना है. केवल यही नहीं बल्कि इस कुएं को विरासत स्थल घोषित किया जा चुका है.

1