Trending Topics

शमा सिकंदर के हॉट फोटोज ने मचाई तबाही

shama sikander hot photos

टीवी जगत की लोकप्रिय अदाकारा शमा सिकंदर के आज हम जितने भी फोटोज लाये हैं सभी बड़े ही बोल्ड है। इन सभी तस्वीरों को देखकर आपको आनंद आ जाएगा यह तो तय है। जी दरअसल शमा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तबाही मचा डाली है और इसकी वजह है उनकी तस्वीरें। इस समय उनका हॉट लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। वैसे उनके बोल्ड लुक का हर कोई फैन हो चुका है। वह जब भी कोई तस्वीर इंटरनेट या सोशल मीडिया पर शेयर करती है तो उसे देखने वालों का तांता लग जाता है। 

उनकी हर तस्वीर बहुत कम समय में वायरल हो जाती है। वैसे शमा टीवी मनोरंजन पर्दे पर ही नही सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोविंग बना चुकीं हैं। फिलहाल एक तस्वीर शेयर कर वह लिखती हैं- 'Go Green. Actually florescent Green Wearing:- @popseacle.#dubai #travellife #love #photography #beautiful #adventure #lifestyle' इसमें वह बड़ी बोल्ड लग रहीं हैं। 

वहीं एक अन्य तस्वीर शेयर कर मॉडल ने लिखा है- 'In a Generation of people who want to be heartless, savages & empty of feelings, it'll be hard to find someone who is what you need. But do not become like the World. Be loyal, be truthful, be emotional & be full of feelings. Be hungry for Love, be thirsty for affection & anything else human beings ought to desire. Let them be foolish & cold. Don't dim your Light to become as dark as they are.....' इसमें वह और आकर्षक लग रहीं हैं।

वैसे भी अपने फैंस को तोहफा देने के लिए शमा सिकंदर ने हर बार बोल्ड फोटोज को शेयर किया है। फिलहाल इन सभी तस्वीरों मे वो बेहद बोल्ड नज़र आ रही है और ये जबरदस्त लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बता दे कि शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी जिसमे वो ये मेरी लाइफ है', 'सीआईडी', 'बाल वीर' आदि सीरियल में काम कर चुकी है इसके अलावा वो बॉलीवुड मूवी 'मान' में भी नज़र आ चुकी है। अब इन दिनों वह वेब सीरीज में काम करती हैं। फिलहाल देखिये उनकी बोल्ड फोटोज।

Recent Stories

1