Trending Topics

Video : जब भारी Snowfall में ज़ू के जानवर करने लगे मस्ती, नज़ारा देखने वाला था

Snow day at the Oregon Zoo

ठण्ड की बर्फ़बारी में हर कोई मज़े ले रहा है। चाहे वो इंसान हो या ज़ू जानवर, जी हाँ, स्नोफॉल में खेलने का और मज़े करने का अलग ही मज़ा है। ऐसे में हम बात कर रहे हैं जेनेरिक के Oregon Zoo की जहाँ बहुत ज्यादा बर्फ़बारी के कारण इसे बंद कर दिया गया। 

वहां के प्रशासन का कहना है कि ऐसा बर्फ में जानवर बाहर नही निकालेंगे और लोगों का आना व्यर्थ ही जायेगा वहीँ जब ज़ू का नज़ारा देखा तो वहां कुछ और चल रहा था।

वर्कर ने जब देखा तो ज़ू के जानवर अंदर के बजाये वो बर्फ में मस्ती आकर रहे थे जो हैरानी वाला था।

आइये आपको भी दिखाते हैं उनका विडियो और ये फोटोज। 

Recent Stories

1