Trending Topics

ये शब्द हमें सिखाते है जिंदगी के कुछ मायने

These words teach us some meaning of life

जिंदगी...? हां वही जिंदगी जो आपकी है या जो मेरी है..वही जिंदगी जिसकी रोज सुबह होती है और वक़्त के साथ ही शाम हो जाती है. जिसके बीच में हमें कई खुशियां मिलती है तो वही कुछ गम भी मिलते है. लेकिन आश्चर्य की बात है ना कि हम शाम होते होते खुशियों को भूल जाते है और सिर्फ गम को ही याद रखते है. ऐसा क्यों होता है यह तो पता नहीं लेकिन हाँ यह जरुर कहना चाहूंगा कि एक दिन जिंदगी की शाम होने से पहले खुशियों को याद रखे. हो सकता है गम की याद ही ना आए..!! आज हम आपको जिंदगी के कुछ ऐसे ही कोट्स दिखाने जा रहे है जो सीधे हमसे जुड़े हुए है...चलिए देखते है. 

Recent Stories

1