अब यूरोप में भी जल्द ही खुलेगा अंडरवाटर रेस्टोरेंट
दुनिया में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स है जो बहुत ही शानदार है और गजब के भी। ऐसे में आज हम बात कर रहें है एक ऐसे रेस्टोरेंट की जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हाँ यह नोर्वे के Baly में जल्द ही एक रेस्टोरेंट ओपन होने वाला है इसका नाम 'Under' होगा जो यूरोप का पहला Underwater Restaurant कहलाएगा। इसे बनाया तो जमीन पर ही जाएगा लेकिन इसमें डायनिंग एरिया पानी के नीचे होगा और वह बहुत ही खूबसूरत होगा।
आपको बता दें की इस रेस्टोरेंट को Snohetta नामक Architectural Firm द्वारा डिज़ाइन किया जा रहा है। इसमें पहले लेवल पर Lobby ,दूसरे लेवल पर Champagne Bar , तीसरे लेवल पर डायनिंग एरिया बनाया जाने वाला है।
जहाँ पर डायनिंग एरिया होगा वहां पर 80-100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
आप सभी को बता दें की यह शानदार रेस्त्रां फरवरी 2019 तक खुल जाएगा। आप सभी को इस बात का तो पता ही होगा की मालदिव्स, दुबई, इज़रायल में भी इस तरह के रेस्त्रां देखे जा चुके हैं।
बात की जाए भारत की तो यहां पर भी अहमदाबाद में underwater Restaurant बन चुका है लेकिन कुछ कारणों से सील भी हो चुका है।