Trending Topics

यहाँ सांप का खून पीते हैं लोग, वजह जानकर होश उड़ जाएंगे

vietnam hanoi man drink snake blood

इस दुनिया में पुरुष अपनी मर्दानगी बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग तरह के नुस्खे अपनाते हैं लेकिन हम आपको आज जिस जगह के बारे में बता रहे हैं वहा पर तो पुरुष अपनी मर्दानगी बढ़ाने के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

हम आपको आज वियतनाम की राजधानी हनोई के बारे में बता रहे है जहां पर लोग खूबसूरती और मर्दानगी के लिए सांप का खून पिया जाता है. जी हाँ.... सुनकर हैरान हो गए ना लेकिन ये सच है. यहां के लोग पार्लर जैसी जगहों पर न जाकर रेस्टोरेंट में सांप का खून पीने जाते हैं और इसी वजह से उनकी खूबसूरती और मर्दानगी बढ़ती है.

इस बारे में बात करते हुए लोगों का कहना है कि, 'साँप का मांस व उसके खून पीने से मर्दानगी बढ़ती है.' शायद इसलिए ही यहां पर अजगर से लेकर जहरीले कोबरा का भी मीट आसानी से मिल जाता है. इतना ही नहीं फिर उन्हें रेस्टोरेंट में परोसा भी जाता है और उसी के साथ सांप का खून भी. आपको बता दें जब ये लोग सांप के खून को पीते हैं, तो पहले उसका सिर काटकर अलग कर देते है ताकि सांप का जहर खत्म हो सके और इससे उन्हें कोई नुक्सान ना हो. लोगों का मानना है जब तक सांप जिन्दा रहते हैं तब तक उनके खून में जहर नहीं होता. 

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/kid-eating-human-being-meat-viral-photos_vte0044_nt1357525">इंसानों का मांस खाता है ये एक साल का बच्चा, वजह हैरान कर देगी </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/long-tapeworm-in-human-stomach_vte0044_nt1467655">शख्स के पेट से निकली ऐसी अजीबोगरीब चीज़ जिसे देखते ही डॉक्टर्स भी हो गए हैरान </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/dumb-cane-or-dieffenbachia-plant-dangerous-for-health_vte0044_nt1809634">घर में मौजूद ये पौधा पलभर में ले सकता है आपकी जान </a></strong></p>

<p>&nbsp;</p>
 

You may be also interested

1