क्या अपने कभी सोचा, TV स्क्रीन पर क्यों दिखाई देते है ये नंबर?
अक्सर अपने देखा होगा की TV चैनल्स की स्क्रीन पर कभी कभी बीच में कुछ नंबर्स दिखाई देते है, तब आपके मन में ये ख्याल ज़रूर आया होगा की, आखिर क्या है ये नंबर और क्यों ये इस तरह चैनल्स की स्क्रीन पर दिखाई देते है? आज हम आपको इस साल का सही जवाब देंगे.
दरअसल स्क्रीन पर दिखने वाले ये नंबर एंटी पाइरेसी प्रोसेस द्वारा चैनल की तरफ से चलाये जाते है. ताकि अगर कोई व्यक्ति चैनल के कंटेंट की रिकॉर्डिंग करे तो चैनल के पास सीधे नोटिफिकेशन पहुंच जाए. यह नंबर अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से फ़्लैश होते है.
साथ ही इन नुम्बरो को चैनल द्वारा एल्गोरिदम के जरिये जनरेट किया जाता है. दरअसल इस नंबर की वजह से कोई भी चॅनेल की सामग्री को कॉपी या रिकॉर्ड नहीं कर सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस रिकॉर्डिंग या कॉपी में भी ये नंबर आ जाता है. जिस वजह से ये आसानी से पता लगाया जा सकता है की रिकॉर्डिंग कहा की गयी है.
Video : 'भाभी को लड़के क्यों पसंद होते है?'
ये थी तीनो लोको की सबसे सुन्दर महिला, ताउम्र मिला था 16 साल की रहने का वरदान
हमारे एक गांव जितनी है इन देशों की आबादी