Trending Topics

ये है WWE में फाइट करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान, लोग कहते है 'लेडी खली'

wrestler kavita dalal as lady khali

आप WWE रेसलर 'द ग्रेट खली' को तो जानते ही होंगे, नहीं हम उनके बारे में आपको कुछ नहीं बताने जा रहे है. हम तो आपको एक महिला से मिलवाएंगे. जिन्हे लोग 'लेडी खली' कहते है. बागपत की रहने वाली कविता दलाल ने कड़े संगर्ष के बीच अपनी पहचान बनाई है. वह उन लाखो महिलाओ के लिए प्रेरणा है, जो म्हणत के बलबूते अपनी पहचान बनाना चाहती है. बागपत के बिजवाड़ा की रहने वाली कविता शादीशुदा होने के बाद भी लगातार WWE में देश के लिए मेडल्स जीत रही है.

उन्होंने नेशनल लेवल पर कुश्ती में चार मेडल्स अपने नाम किये है. वह देश की पहली महिला पहलवान है. उन्होंने दुनिया के सबसे रेसलिंग टूर्नामेंट WWE में चार मैडल जीत कर देश का गौरब बढ़ाया है. कविता की शादी एक किसान परिवार में हुई थी. जहाँ वह हमेशा पल्लू की आड़ में खुद को छुपाये रखती है. कविता ने इस जगह से खुद को उठा कर ये मुकाम हासिल किया है.

राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह के दौरान साक्षी को मिला पद्मश्री

क्रिकेट से जुड़ी ये खास बातें, नहीं जानते होंगे आप

गर्भवती महिला ने चलती कार में दिया बच्चे को जन्म, वीडियो VIRAL

 

1