चाइल्ड एक्ट्रेस Zaira Wasim के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ते ही जा रहें है
आज हम आपके लिए बॉलीवुड की चाइल्ड एक्ट्रेस Zaira Wasim की तस्वीरें लेकर आए है जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहीं है। आपको बता दें की इन्होने अपनी एक्टिंग की शुरुआत दंगल मूवी से की थी जो सबसे हिट या यूँ कह लीजिए की सबसे ज्यादा सुपरहिट रहीं है जी हाँ Zaira Wasim काफी खूसबूरत और बोल्ड अदाकारा मानी गई है।
आपको बता दें की Zaira Wasim की अभी हाल ही में भी एक मूवी आई है जिसका नाम सीक्रेट सुपरस्टार है जो इन दिनों काफी अच्छी कमाई कर रहीं है।
इंस्टाग्राम पर ज़ायरा के 203k followers है और अभी हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ बहुत ही खूसबूरत तस्वीरें शेयर की है और लिखा है #Repost @bollywoodsouthpark (@get_repost) ・・・ Aamir Khan and ZairaWasim in Secret Superstar #2017 #SecretSuperstar #AamirKhan #ZairaWasim #ShaktiKumar #ZeeStudios #BollywoodSouthPark #Bollywood
इसी के साथ एक तस्वीर और पोस्ट की है और लिखा है _Styled by @talukdarbornali आप सभी को बता दें की अभी तक Zaira ने इंस्टाग्राम पर केवल चार पोस्ट की है लेकिन उनके फॉलोवर्स की संख्या इतनी ज्यादा है की कुछ कहा ही नहीं जा सकता है।
इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की लोग इन्हे कितना ज्यादा पसंद कर रहें है। आइए देखते है इनकी तस्वीरें।