Trending Topics

जल्द बाजार में आएगा 200 का नोट

200 rupees new in market

नोटबंदी के जख्मो को सरकार ने एक बार फिर 50 के नए नोट की तस्वीर के साथ ताज़ा कर दिया है. हालाँकि यह राहत भरी खबर है क्यूंकि नोट बंदी के बाद से बाजार में खुल्ले पैसो की काफी दिक्कत हो रही है. इसी दिक्कत को और कम करने के लिए सरकार अब मार्किट में 200 रूपए का नोट लेकर आ रही है.

जिसकी छपाई भी शुरू की जा चुकी है. RBI ने ये फैसला Finance Ministry के साथ मिलकर लिया है. नोटों की छपाई से जुड़े एक अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि की है 200 की नोट की छपाई शुरू की जा चुकी है. जिसके बाद जल्द इन नोटों के बाजार में आने की उम्मीद लगायी जा रही है.

इन नोटों को बाजार में खुल्ले पैसो की दिक्कत ख़त्म करने के लिए लाया जा रहा है. क्यूंकि 500 और 2000 के नोटों के बीच में कोई करेंसी नहीं है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने के लिए एक और मौका देने की भी बात कही है.

मिलिए किंग कोबरा को पकड़ने वाले सुरेश से जिन्होंने अब तक 100 से भी अधिक किंग कोबरा को बचाया है

बजाज डोमिनर 400 के ऐड में उड़ा देश की सबसे विख्यात मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield का मज़ाक

ये हैं भारत के सबसे बुद्धिमान और चालाक माने जाने वाले चाणक्य के 5 बड़े सत्य

 

You may be also interested

1