भगवान शिव पर चढ़ाने वाले दूध को इन छात्रों ने पहुंचाया गरीब बच्चों तक

आप सभी ने देखा होगा लाखो लोग भगवान शिव पर जल अर्पित करते हैं। भगवान शिव को दूध भी अति प्रिय है और इसी के चलते लोग उन्हें दूध भी चढ़ाते हैं। वैसे वह दूध खराब हो जाता है और बाहर नाले में बह जाता है। यह मुद्दा एक बार नहीं बल्कि कई बार उठ चुका है। वैसे अब इस मुद्दे को खत्म करने के लिए कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानने के बाद आपको अच्छा लगेगा। जी दरअसल मेरठ के छात्रों ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर आपको ख़ुशी होगी। हुआ यूँ कि मेरठ के पांच छात्रों ने कुछ ऐसा खोजा है, जिससे शिवलिंग पर चढ़ाये जाने वाले दूध को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

यह शुभ काम शिवरात्री वाले दिन बिलेश्वर नाथ मंदिर से शुरू किया गया है। इस बारे में छात्रों का कहना है कि उनके जुगाड़ की वजह से शिवरात्रि के दिन चढ़ाया गया लगभग 100 लीटर दूध बचा लिया गया। वहीं इससे और भी अच्छी बात यह कही जा रही है कि इस बचे हुए दूध को ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया गया।

जी दरअसल एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते हैं शिवलिंग के ऊपर एक कलश रखा हुआ है और उसके नीचे एक गहरा कटोरा। जी दरअसल इस कलश के अंदर दो छेद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कलश में लगभग 7 लीटर दूध आ सकता है और इसमें से एक लीटर दूध शिवलिंग पर लग जाता है और बाक़ी 6 लीटर दूध पाइप के ज़रिये साफ़ बर्तन में चला जाता है। ऐसे बचे हुए दूध को ग़रीब लोगों में बंटवा दिया जाता है। यह काम करने के लिए लगभग 2,500 रुपये ख़र्च हुए हैं लेकिन यह वाकई में बेहतरीन काम रहा है।
आखिर क्यों शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं फ़िल्में
आखिर क्यों अपने हाथ रगड़ती हैं मक्खियां, सोचा है कभी?
कहाँ से शुरू हुआ था Ripped Jeans का फैशन, जानिए यहाँ