Trending Topics

इस वीडियो को देखने के बाद आप 'गुलाबी नगरी' जयपुर जाने को मजबूर हो जाएंगे!

After watching this video you will be forced to leave the Pink City of Jaipur!

भारत के हिस्से में 'गुलाबी नगरी' के नाम से जाने जाने वाला शहर जयपुर जो सभी लोगो के मन को मोह लेता है. गुलाबी रंग के पत्थरों से यहां की इमारतों का निर्माण हुआ है. जयपुर की अधिकतर इमारतों और अन्य किलों पर गुलाबी रंग के पत्थर से बनाया गया है, इसलिए “पिंकी सिटी” नाम से जयपुर जाना जाता है. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप भी जरूर पिंकी सिटी यानिकि जयपुर जाना चाहेंगे.

 

Video

जयपुर के खास पर्यटन स्थल आमेर किला, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, हवा महल, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, जगत शिरोमणि मंदिर, जल महल, अलबर्ट हॉल, गोविंद देवजी मंदिर, सिसोदिया रानी महल, स्टेचू सर्किल, राज मंदिर सिनेमा बाकि आप ही इस वीडियो में देख लीजिये.

Recent Stories

1