Trending Topics

Omg... इस अस्पताल में एक ही समय पर 7 नर्से हो गई प्रेग्नेंट

america 7 nurse got pregnant at same time

आज तक आपने कई अजीबोगरीब मामले सुने होंगे लेकिन आपने कभी ऐसा सुना ही कि एक अस्पताल में 7 नर्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गई है? नहीं ना लेकिन हाल ही में ऐसा सच में हुआ है. जी हाँ... अमेरिका के इलिनोइस से हाल ही में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ के एक हॉस्पिटल के एक ही विभाग में काम करने वालीं करीब 7 नर्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गई.

दरअसल इन सभी नर्सों ने  एक साथ प्रेग्नेंट होने का फैसला लिया था और अपने बच्चों को जन्म देने के बाद सभी नर्सों ने गर्व के साथ अपने बच्चे के साथ एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. सूत्रों की माने तो इन सभी बच्चों का जन्म अगस्त से दिसंबर के बीच हुआ है.

इनमे से दो नर्सों ने अपने बच्चे का एक ही नाम रखा है- चारलोट. आपको बता दें इससे पहले एन्डरसन हॉस्पिटल की नर्सों ने भी एक साथ प्रेग्नेंट होकर फोटोशूट कराया था. इस बार इन सात नर्सों में से चार को बेटियां हुईं है वही तीन ने लड़के को जन्म दिया है. 

 

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/france-hair-dye-reaction-on-woman-face_vte0044_nt1950076">हेयर डाई का इस्तेमाल करने के बाद महिला के चेहरे की हुई ऐसी हालत </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/china-women-cant-hear-man-voice-low-frequency-hearing-loss_vte0044_nt1610255">महिला को हुई अजीबोगरीब बीमारी, नहीं सुन पाती मर्दो की आवाज </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/no-pants-subway-ride-america_vte0044_nt1504556">Omg... इतनी ठण्ड में सिर्फ अंडरवियर पहनकर घूम रहे हैं यहाँ के लोग </a></strong></p>

<p>&nbsp;</p>
 

You may be also interested

Recent Stories

1