OMG! मुफ्त के खाने के चक्कर में महिला के अकॉउंट से उड़े 49996 रुपये

मुफ्त में कुछ मिले तो लोग पीछे नहीं रहते हैं। मुफ्त की चीजें लेने में लोग सबसे आगे रहते हैं। मुफ्त का सभी को खाना होता है। वैसे आजकल कई ऑफर आ रहे हैं जो नए साल के उपलक्ष में है। ऐसे में मोबाइल से हम कुछ भी देख सकते हैं जैसे बिल भरना हो, शॉपिंग करनी हो या खाना ऑर्डर करना हो सब कुछ हम मोबाइल से देख सकते हैं और कर सकते हैं। वैसे जैसे जैसे ऑनलाइन चीजें लेने का चलन हो गया है वैसे वैसे अपराध भी बढ़ गये हैं। आप सुनते होंगे ऑनलाइन फ़्रॉड, स्कैम दिन-प्रतिदिन सामने आने लगे हैं। अब हाल ही में जो मामला सामने आया है उसे सुनकर आप कहेंगे OMG।

जी दरअसल यह मामला बेंगलुरू का है। जहाँ एक ऑनलाइन स्कैम हुआ है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 58 साल की सविता शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा। जी दरअसल सविता को पिछले हफ़्ते ही फ़ेसबुक पर एक बेहद दिलचस्प ऑफ़र मिला। यह ऑफ़र सदाशिवनगर के एक रेस्टोरेंट का था।

यह रेस्टोरेंट उन्हें 250 रुपये में 2 मुफ़्त थाली दे रहा था। जैसे ही सविता ने विज्ञापन देखा वैसे ही उन्होंने वह नंबर डायल किया जो उसमे लिखा था। उसके बाद उन्होंने ऑर्डर करने की इच्छा ज़ाहिर की। ऐसे में फ़ोन के उस तरफ़ बैठे शख़्स ने सविता को 10 रुपये एडवांस देने को कहा और कहा कि सविता को बाक़ी की रक़म खाना डिलीवर होने की बाद देनी होगी।

इसके बाद सविता को पेमेंट करने का लिंक मिला, सविता ने अपना डेबिट कार्ड डिटेल और पिन दे दिया। उसी के कुछ ही देर में सविता के पास एक एसएमएस आया जिसमें लिखा था कि उसके अकाउंट से 49,996 रुपये डेबिट हो गये हैं। यह देखकर सविता के होश उड़ गए और सविता ने वापस विज्ञापन में दिया नंबर डायल किया पर वो स्विच्ड ऑफ़ था। वैसे इस किस्से से यह सीख मिलती है कि अपना पिन और वन टाइम पासवर्ड, अकाउंट की जानकारी किसी को भी न दें।
यहाँ 7 जनवरी को मनाया जाता है क्रिसमस