Trending Topics

दुनियाभर में खाए जाते है ये कीड़े, जानकार होगी हैरानी

Bugs As Food Around The World

खाने पीने का शौक हम सभी को होता है। दुनियाभर में कई ऐसे देश है जहाँ के लोग खाने पीने का काफी शौक रखते है और इसी वजह से वो फेमस भी होते है। भारत में भी लोग खाने के मामले में बहुत आगे है और खाने के लिए भारत वाले कहीं भी जाने को रेडी रहते है। ऐसे में पूरी दुनिया ही खाने की शौकीन है और सभी को खाने का शौक है लेकिन ऐसे में केवल खाना ही नहीं बल्कि लोग और भी कई तरह की ऐसी-ऐसी डिश खाते है जिनके नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आई बताते है क्या-क्या खाते है लोग ?? आपको बता दें कई लोग कीड़े खाने की प्रथा का भी पालन करते है।  जी हाँ कई ऐसे देश है जहाँ पर लोग कीड़े मकोड़े खाते है आइए बताते है उनके बारे में। 
 1. मकड़ी - Combodia में भुनी हुई मकड़ी एक प्रसिद्ध डिश है और लोग बड़े चाव से खाते भी है। 

सिल्कवर्म

स्नैक के तौर पर South Korea में बड़े चाव से ये डिश खाई जाती हैं। 

बिच्छु

अगर आपको डीप-फ़्राईड बिच्छु खाने है तो आप China और Thailand की सड़कों पर जा सकते है। 

Mealworms

ये Netherlands का मूल भोजन है। 

झींगुर

डीप-फ़्राईड झींगुर पर मसाला छिड़क कर आपको Thailand की सड़कों पर आराम से मिल जाएंगे। 

You may be also interested

Recent Stories

1