Trending Topics

4 साल की उम्र में पढ़ ली 1000 किताबें, एक दिन के लिए बनी दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन

daliya arana read 1000 books

अगर हम आपसे पूछे की आप 4 साल की उम्र में क्या करते थे, तो शायद आपको याद भी नहीं होगा. उस दौरान आप चलना, फिरना आदि सीख रहे थे. लेकिन आज हम आपको 4 साल की एक ऐसी बच्ची से मिलवाने जा रहे है. जिसने केवल 4 साल की उम्र में एक बेहद ही अनोखा काम कर दिखाया है.

जॉर्जिया की रहने वाली 4 वर्षीय डालिया अराना ने केवल 4 साल की उम्र में ही 1000 से ज्यादा किताबें पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है. इसी के चलते उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी 'US Library of America' में एक दिन का लाइब्रेरियन बनाया गया. डालिया ने यहाँ की स्थायी लाइब्रेरियन कार्ला हेडन के साथ एक दिन का कार्यभार संभाला.

दरअसल डालिया ने 2 की उम्र में ही अपनी पहली किताब पढ़ ली थी. यह देख उनकी माँ ने उनका एडमिशन एक ऐसी जगह करवा दिया था. जहाँ बच्चो को किताबें पढ़ने के लिउए प्रोत्साहित किया जाता है. जैसे ही उनके परिवार ने लाइब्रेरी वालो को डालिया के बारे में बताया उन्होंने उन्हें तुरंत लाइब्रेरी बुला लिया था. एक दिन की लाइब्रेरियन बनने के बाद डालिया ने लाइब्रेरी में एक व्हाइटबोर्ड लगवाने की भी सलाह दी. ताकि बच्चे यहाँ लिखने की प्रैक्टिस भी कर सके.

ये है भारत की Top 10 हनीमून डेस्टिनेशन

कुछ ऐसी लाइफ जीते है देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी

कैंडी के रैपर्स से बना दी इतनी खूबसूरत ड्रेस, लग गए 4 साल

 

1