इस आदमी ने अपनी बेटी की शादी में दिए गरीब परिवारों को गिफ्ट में घर
आज हम आपको एक ऐसी शादी एक बारे में बताने जाए रहे है जिसमे बहुत ही खूबसूरत ढंग से शादी की विधियां की गई है और पैसो की भी बिलकुल बर्बादी नहीं हुई है। वैसे तो हमने अक्सर सूना है कि बड़े रिच लोग अपनी बेटी या बेटे की शादी में कई तरह की फ़िज़ूलखर्चे करते है।
ऐसे में आज हम बात कर रहे है महारष्ट्र की जहाँ के औरंगाबाद में रहने वाले बिजनेसमैन मनोज मुनोत ने अपनी बेटी श्रेया की शादी अभी हाल ही में की है और उन्होंने अपनी बेटी की शादी पर लाखों करोड़ों रुपये की फिजूलखर्ची नहीं की। बल्कि उन पैसों से 90 मकान बनवाकर गरीब बेघर लोगों के बीच बांट दिए। यह बहुत ही अचंभित कर देने वाला कार्य है।
आपको बता दें की मनोज का इरादा अपनी बेटी की शादी बहुत ही सीम्पल तरीके से करें का था लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें यह आइडिया दिया की वे उनकी बचत के पैसो के मकान गरीबो एक लिए बनवाए और इस तरह मनोज ने यह कदम उठाया।