अर्जेंटीना में लोग जिसे पत्थर समझ रहे थे असल में वो था कुछ और ही, देखिये इस वीडियो में
दुनिया में कभी कभी चीज़े ऐसी भी मिल जाती हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है। यानी अगर हम बात करें डायनोसोर की तो पहले के ज़माने में हुआ करते थे ये सभी मानते हैं और अगर ये कह दिया जाए कि ये अब भी पाए जाते हैं तो आप भी इस बात पर यकीन नहीं करेंगे। दरअसल, हम एक ऐसा ही मामला बताने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना की जहाँ ट्रिप पर गए छात्रो को कुछ ऐसा दिखा जिसके बारे में जानकर वो हैरान रह गए। वहा के समुद्र से बहकर आयी एक चीज़ को वहा आने वाले लोग और वहा रहने वाले आदिवासी लोग उसे बड़ा सा पत्थर समझ रहे थे। लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।
यहां जब कुछ लोग घूमने आये तो उन्होंने भी इसकी तस्वीरें खिंच कर सोशल साइट पर अपलोड कर दी जिसे देखने के बाद उनके प्रोफेसर हैरान रह गए। इसका पता लगाने के लिए जब प्रोफेसर वहा गए तो उस जगह पर टूटी हुई शैल के अलावा कुछ नहीं मिला।
इस पर उस प्रोफेसर का कहना है कि ये किसी पुराने और बड़े जानवर का अंडा हो सकता है जिसे हम पत्थर समझने की भूल कर रहे हैं। लेकिन अब तक तक ये राज़ ही बना है कि ये किस जानवर के अंडे है जो समुद्र से निकल आये हैं।