Trending Topics

क्या आप जानते है कार के पीछे क्यों होती है रेड लाइट, नहीं ना...!

Do you know why there is red light behind the car, no no...!

आज के समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत आगे निकलती जा रही है। वहीं इसमें कई नई तरह के फीचर्स और अपडेट वर्जन में गाड़ियां पेश हो रही है। अगर आपके पास कार है या फिर आप चीजों को ध्यान देते होंगे तो आपने ये अवश्य ध्यान दिया होगा कि कार के पीछे की बत्ती लाल रंग की होती है, लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह जानने का प्रयास किया है कि आखिर लाल रंग को ही क्यो चुना गया या फिर इसका रोल क्या है।

कई रंग की एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल होती है: अर्लट के लिए डैशबोर्ड पर आमतौर पर एलईडी लाइट्स भी दी जाती है। कार में लगी कुछ रोशनी नॉर्मल अर्लट के लिए होती है लेकिन कई लाइट्स की इस्तमाल इमरजेंसी के लिए भी किया जाता है। कार में लाइट अलग -अलग जरूरतों के हिसाब से होती है जैसे - लाल, ऑरेंज और वाइट कलर की लाइट्स। लेकिन अम्मा कार के पीछे की बत्ती लाल रंग की ही होती है।

क्या है इसके पीछे का कारण: बैक में रेड लाइट के कलर का इस्तेमाल इसलिए होता है क्योकि पीछे से आ रही गाड़ी को ये संकेत मिलता है कि सामने वाली गाड़ी स्लो हो रही है या फिर रुक सकती है। वहीं इस सिग्नल की वजह से गाड़ियां अलर्ट हो जाती है और अगर उनकी कार की स्पीड तेज होती है तो वो स्लो भी कर लेते हैं। ऐसे में कार के अंदर बैठे लोगों को झटका महसूस हो रहा है।

You may be also interested

1