Trending Topics

Video : आ गए हैं टेक्नोलॉजी वाले टैटू, जो आपके सिस्टम की तरह कर सकते है काम

electronic tattoos

यूथ्स को और भी स्टाइलिश बनता है टैटू जिसे हर कोई पसंद करता है। हर कोई टैटू को दूसरों से अलग बनवाता है ताकि किसी की कॉपी ना हो पाए। लेकिन वहीं देखा जाए तो टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए भी ये टैटू बनवाये जा रहे हैं। तो सोचिये अगर किसी टैटू को टेक्नोलॉजी से जोड़ दे तो केसा रहेगा। जी हाँ, चौंकिए मत ऐसा काम कर दिखाया है जर्मनी के Saarland University के Scientists ने।
 

इस अनोखे और इलेक्ट्रॉनिक टैटू को आपकी स्किन के ऊपर कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि इसे डिवाइस के साथ जोड़ कर किसी कंप्यूटर के Key Board की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन टैटू को नसों में बहते खून की रफ़्तार से भी जोड़ा जा सकता है। इसी के सतह आप इस टैटू को आसानी से मिटा भी सकते हैं। बाकी आगे देखिये इस वीडियो में कैसे और क्या क्या कर सकता है ये अनोखा टैटू। 

भारत में है कई तरह की खूबसूरत और रोमांचकारी रोड्स

दुनिया भर में ऐसे किया जाता है मरने वालों का अंतिम संस्कार

 

1