ये क्लिनिक फेसबुक की लत छुड़वाता है
फेसबुक अब एक नशा बन चुका है जोकि लोग छोड़ने को बिलकुल भी तैयार नही है। लेकिन अल्जीरिया में फेसबुक की लत छुड़वाने के लिए एक क्लिनिक खुला है जोकि अपने आप में ही बहुत अनोखा है। ये क्लिनिक तमाम युवाओ से फेसबुक पर निर्भरता खत्म करने में मदद कर सकेगा और उसकी लत भी छुड़वाएगा। अल्जीरिया के पूर्वी शहर कांस्टेनटाइन में मई में इसकी शुरुवात की गई है। इसके निर्देशक वैज्ञानिक राओफ बोक्वाफा है। जिन्होंने इस बारे में बताया है कि अल्जीरिया में फेसबुक एडिक्शन तेजी से बढ़ रहा है। बस इसीलिए इस क्लिनिक की स्थापना की गई है। यह क्लिनिक व्यक्ति की मानसिक, सामाजिक और सुरक्षा को लेकर बनाया गया है।
राओफ कहते है की फेसबुक के लती लोगो को बरगलाना कट्टरपंथी समुदाय के लोगो के लेइ बड़ा ही आसान काम है यह उनके लिए भर्ती का बड़ा जरिया बन चूका है। इसके विरूद्ध लड़ाई के लिए हम मरीज को काउंसलिंग में मदद करेंगे।