यहाँ सिर्फ लड़किया ही अपने पार्टनर को गिफ्ट करती है चॉकलेट
पहले टॉफी के नाम से मशहूर हुई, फिर कैंडी बनी और अब ये पूरी दुनिया में चॉकलेट के नाम से फेमस हो चुकी है. चॉकलेट डे पर आज हम आपको चॉकलेट के बारे में कुछ खास बात बता रहे है. पिछले 200 सालो से ये चॉकलेट हमारे साथ है. आज हम जापान के चॉकलेट डे सेलिब्रेशन के बारे में बता रहे है.
जापान- जापान में चॉकलेट डे पर सिर्फ महिलाए ही पुरुषो को चॉकलेट गिफ्ट करती है. यहाँ दो तरह की चॉकलेट दी जाती है.
होनमेई चोको (honmei-choko)- इसका मतलब है प्यारभरी चॉकलेट. अगर लड़की किसी लड़के को ये चॉकलेट देती है यानी वो उस लड़के से प्यार करती है.
गिरी चोको (giri-choko)- ये चॉकलेट लड़कियों को रिवाज के तौर पर दी जाती है. इसे कर्ट्सी चॉकलेट के नाम से भी जाना जाता है. शादी के बाद लड़किया खुद अपने हाथो से चॉकलेट बनाकर लड़को को खिलाती है.
एक महीने बाद यानी 14 मार्च को यहाँ 'व्हाइट डे' भी सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन सभी पुरुष अपनी प्रेमिकाओ को चॉकलेट खिलाते है. और ये चॉकलेट सिर्फ सफ़ेद रंग की ही होती है. ऐसा कहा जाता है कि सफ़ेद चॉकलेट देकर लड़के लड़कियों से अपने प्यार का इज़हार करते है.
रातोरात ही ये नदी बदल गई खून के रंग में
हर ब्लेड पर क्यों एक ही डिजाइन बनी होती है, ये है वजह