Trending Topics

माँ वो हस्ती है जिसमे पूरी दुनिया बसती है, आखिर इस बात को साबित कर ही दिया इंडियन टीम ने

india team and mother relation

माँ वो हस्ती है जिसमे पूरी दुनिया बस्ती है और जिनके सामने पूरी दुनिया अपने माथे टेक देती है माँ से बढ़कर दुनिया में कोई भी नहीं है। माँ ही होती है जो दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती होती है वहीं है जो एक बच्चे को 9 महीने एक लिए अपनी कोख में रखती है और फिर उन्हें जन्म देती है बच्चो का दुःख दर्द सब एक माँ समझती है माँ का दर्जा बच्चे के मन में ऐसा होता है जैसे भगवान का। माँ से ऊंचा मेरे लिए तो इस दुनिया में कोई भी नहीं है। और शायद इंडियन टीम के क्रिकेटर्स भी मेरी तरह ही है उन्होंने भी अपनी माँ को वहीँ दर्जा दिया है (एक भगवान का) और साथ ही कुछ ऐसा किया जो बहुत ही चौका देने वाला है।  आपको हम वो एक विडियो के माध्यम से दिखाने आज रहे है जिसे देखकर आप भी इंडियन टीम को सेल्यूट करेंगे। 

You may be also interested

1