जापान के नए PUB में अकेले बैठकर पी सकते हैं ड्रिंक

आजकल कोरोना संक्रमण के कारण कई बदलाव हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे ऐसे PUB खुले हैं जिन्हे देखकर हैरानी होती है. और मुंह से निकलता है OMG. वैसे जापान में भी एक ऐसा ही Pub खुलने जा रहा है. यहाँ आप अकेले बैठकर ड्रिंक का आनंद उठा सकते हैं. वैसे अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों है?

तो हम आपको बता दें कि इसकी वजह भी कोरोना वायरस है. जी दरअसल सामने आने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि Juden Highball नामक अनोखा Pub, Hokkaido Prefecture के Hakodate में खुलने जा रहा है. यहां पर एक शख़्स के लिये एक बूथ में एक सीट उपलब्ध होगी. इसी के साथ जापानी सभ्यता के अनुसार ड्रिंक के साथ कुछ डिसेश भी दी जायेंगी. कहा जा रहा है डिसेश के साथ आप अकेले बैठ कर मज़े से मदीरापान भी कर सकते हैं.

वैसे बूथ में Self Order Tablet की सुविधा भी होगी, जिससे कस्टमर आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. इसी के साथ बूथ में पॉवर प्लग और फ़्री Wi-fi भी दिया जायेगा. कहा जा रहा है इस Pub को खोलने का पहला मक़सद कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी का पालन करना है. वहीं इस पब का दूसरा मकसद Introverts को उनके अंदाज़ में एंजॉय करने का मौक़ा देना है.
चीन में अब दौड़ेगी बिना पहिये वाली ट्रेन
पत्नी ने देखी पति के फ़ोन में ऐसी तस्वीर कि कर दिया चाकू से हमला
महिला के क्रेडिट कार्ड से कोई भर रहा था ट्रैफिक फाइन, नाम सामने आते ही उड़े होश