Trending Topics

इस वजह से 13 अंक को सबसे डरावना मानते हैं लोग

Reasons People Think the Number 13 is Unlucky

दुनियाभर में हज़ारों चीज़ें हैं जिनके पीछे कुछ ना कुछ लॉजिक होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 13 नम्बर के पीछे छुपे लॉजिक के बारे में. आइए बताते हैं.

थर्टीन डिजिट फोबिया

जी दरअसल 13 तारीख को इसलिए अशुभ माना जाता है, क्योंकि एक बार यीशु मसीह के साथ एक ऐसे शख्स द्वारा विश्वासघात किया गया था जो कि उन्ही के साथ रात्रिभोज कर रहा था और वह शख्स 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा था. अतः बस तभी से लोगों द्वारा इस अंक को दुर्भाग्यपूर्ण समझ लिया गया और उसके बाद से इस नंबर से वह दूर भागने लगे. इसे मनोविज्ञान द्वारा ट्रिस्काइडेकाफोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया नाम दिया गया है.

भारत में 13 नंबर का असर

वैसे 13 नंबर का यह डर न सिर्फ पश्चिमी देशों पर बल्कि भारत में भी देखने को मिलते हैं. जी दरअसल यहां पर भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इस अंक को अशुभ मानते हैं. इसी के साथ आप शायद ही जानते होंगे कि भारत के सपनों के शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है और यह डर का साफ तौर पर सबूत है. 

इस मंदिर की हर बात है अनोखी, सुनकर रह जाएंगे सन्न

यहाँ अपने आप खिसकते हैं पत्थर

आज है शिक्षक दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास

 

1