Trending Topics

लास्ट मोमेंट पर आप ऐसे सजा सकते है दिवाली का दिया

Last Minute Easy Diya Decoration Ideas Diwali Home Decor Little Crafties

आज 19 अक्टूबर है और आप सभी दिवाली की तैयारियों में जुट चुके है आप सभी आज के जश्न की तैयारी कर रहें है।  ऐसे में दिया डेकोरशन किसी किसी के यहाँ बहुत ही पहले से हो चुका है तो किसी के यहाँ बाकि है। आज का दिन मुख्य त्यौहार का दिन है। कई लोग तो आज भी मार्केट जाएंगे सामान लेने और कई लोग आज भी घर को सजाने में ही जुटे होंगे।  ऐसे में फूलों से सजाना तो वाजिब ही है। इसी के साथ किसी किसी ने तो पुताई भी नहीं की हो वो आज के दिन ही पुताई भी कर रहें होंगे। कई घरों में आज लास्ट मोमेंट पर भी आप दिया डेकोरेट हो रहा होगा तो वो ऐसे दिया डेकोरेट कर सकते है। अब कैसे वो आप इस वीडियो में देख लीजिए। 

जी इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आप लास्ट मोमेंट पर दिया डेकोरेशन कर सकते है वो भी बहुत ही शानदार तरह से।  जी हाँ यह वीडियो यूट्यूब चैनल Little Crafties ने अपलोड किया है आइए देखते है। आपको बता दें की यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इसे अब तक कई व्यूज मिल चुके है। इसे सभी सोशल साइट्स पर वायरल किया जा चुका है और किया जा रहा है। आइए आज हम भी देखते है यह वीडियो।  

दिवाली पर ये ग्रीटिंग देकर आप कर सकते है अपने ख़ास को खुश

इस तरह डॉल बनाकर आप आसानी से अपने घर को सजा सकते है दिवाली पर

इन्दौरी तड़का : बड़े अपने इंदौर में दिवाली के फटाखे अबी से फूटने लगे

 

1