Northern Ontario के फोटोग्राफर ने कैप्चर किये कुछ Light Pillars, जो लग रहे हैं बहुत ही खूबसूरत

हम आपको दिखाने जा रहे हैं फोटोग्राफर Joseph Elzinga द्वारा क्लिक की गयी कुछ बेहतरीन तस्वीरें जो हैं आसमान की कुछ रंगबिरंगी लाइट्स की जिसे इस कैमरा मैन ने अपने कैमरे में कैद किया है। आसमान में बहुत सी चीज़े होती हैं ऐसी जिन्हें कैमरे में कैद कर लेना एक बहुत ही खूबसूरत नज़ारा होता है। लेकिन ऐसा कभी कभी ही आसान है।

लेकिन फोटोग्राफर भी वही है जो इन खूबसूरत दुनिया के खूबसूरत नज़ारों को कैद कर ले। आसमान में डांस करती कुछ कलरफुल लाइट देखकर फोटोग्राफर ने तुरंत उसे कैमरे में कैद कर लिया और उन तस्वीरों को नाम दिया "light pillars." चलिए देखते हैं ये बेहतरीन रंग बिरंगी लाइट्स।

Nesbyen, Norway

Alaska

Russia