Trending Topics

फोटोग्राफर ने बताया रियलटी और न्यूडिटी के बीच फर्क

Photographer told the difference between reality and nudity

आप किसी से भी अगर न्यूडिटी के बारे में बात करते हैं तो इसे अच्छा नहीं समझा जाता है. क्योकि ये उनके लिए एडल्ट बातों में शामिल होता है. अगर आर्टिस्ट भी कोई अच्छी कलाकारी करते हैं तो जिसमे न्यूड तो होते हैं लोग लेकिन उसका उद्देश्य कुछ अलग ही होता है फिर भी लोग उसमे गलत और नग्नता ढूंढ़ते हैं. जो समाज को भी पसंद नहीं आती.

 

ऐसे में कई बार सोशल मीडिया भी ऐसी चीज़ों को बैन कर देती है. आज कुछ और ऐसी ही तस्वीरें लेकर आये है हम आपके लिए जिसे एक फोटो आर्टिस्ट Sophia Vogel ने न्यूडिटी के विषय पर बनाया है.

ये आर्ट एक ऐसा आर्ट है जिसे रोज़ की ज़िन्दगी से जोड़ा गया है यानी रोज़ जो हम काम करते हैं उसी पल को सेम तो सेम उन्होंने न्यूड टॉपिक से जोड़ा है.

इस फोटो आर्ट पर Sophia का कहना है कि 'मैं लोगों को इसके ज़रिये समझाना चाहती थी कि बिना कपड़ों के आप खुद को कुदरत के ज़्यादा करीब पाते हैं.' तो चलिए आपको दिखा देते हैं ऐसा ही कुछ आर्ट जो रोज़ की ज़िन्दगी को झलकाती है.

1