Trending Topics

स्‍व‍िचबोर्ड में बिल्ली ने घुसाया सिर, ऐसी हो गई हालत

Pictures Of A Cat Exploring Switchboard Goes Viral

बिल्‍ल‍ियों को लेकर एक मशहूर कहावत है- ''दूध का जला, छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है।'' वहीं अब हाल ही में एक बिल्‍ली के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर नई कहावत चल रही है. जी दरअसल ऐसा इसलिए कि हर जगह तांक-झांक करने की आदत इस प्‍यारी बिल्‍ली को बहुत महंगी पड़ गई और उसके कारण इस बिल्ली की हालत ऐसी हो गयी. जी दरअसल ट्विटर पर @owurakuwaa नाम की यूजर ने अपनी पालतू बिल्‍ली की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर आपको दुख भी होगा और हंसी भी आएगी, यह बात तो तय है.

जी दरअसल हम जानते ही हैं कि बिल्‍लियों का स्वभाव कैसा होता है उनमें कौतूहल ज्‍यादा होती है और वह कभी भी शांत नहीं बैठ सकतीं. इसी के साथ हर जगह तांक-झांक करना उन्हें पसंद है लेकिन ऐसा करना इस बिल्ली को भारी पड़ गया है.

जी हाँ, @owurakuwaa की बिल्‍ली भी ऐसा ही कर रही थी और हुआ यूँ कि घर में एक स्‍व‍िच बोर्ड खुला हुआ था. वहीं बिल्‍ली उसमें सिर घुसाकर झांक रही थी, लेकिन यह उसके लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ. जी हाँ, हाल ही में @owurakuwaa ने इन तस्‍वीरों को पोस्‍ट करते हुए लिखा है, ''बीती रात क्‍यूरियोसिटी ने बिल्‍ली को लगभग मार ही दिया था.''

जी दरअसल बिल्‍ली जिस इलेक्‍ट्र‍िक सॉकेट में सिर घुसाए बैठी थी, उसने उसे तगड़ा झटका दे दिया और बिजली का झटका देखने के बाद प्‍यारी बिल्‍ली का चेहरे देखने लायक है जिसके बाद ट्वीटर पर वह ट्रोल हो रही है. आइए देखते हैं की कहा लोगों ने....

आज के जीवन की वास्तविकता दिखाती है यह तस्वीरें

डिलीवरी बॉय ही करते हैं ऐसी अतरंगी हरकतें

इन टैटूज को देखकर आपका दिमाग हो जाएगा खराब

 

Recent Stories

1