Trending Topics

पुराने ज़माने में संदेश भेजने वाले कबूतर, अब कर रही है तस्करी

pigeon trafficking drugs

पहले के ज़माने में कबूतर का इस्तेमाल सन्देश और चिठ्ठी भेजने के लिए किया जाता था. लेकिन बदलते ज़माने के साथ ये सब भी बदल गया है. अब कबूतर का इस्तेमाल तस्करी करने के लिए किया जा रहा है. जी हाँ, सही सुना आपने इन दिनों कबूतर से तस्करी करवाई जा रही है.

इसी सिलसिले में पिछले दिनों एक कबूतर को रंगे हाथो तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. ये कुवैती कबूतर था, जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ होता है. इस कबूतर को कुवैत के इंटर सिटी अॉफिस के छत पर मंडराते हुए बरामद किया गया है. लोगो को जब इस कबूतर पर शक हुआ तो इसे पकड़ा गया.

इसके बाद जैसे ही इस कबूतर की तलाशी ली गयी लोगो की आंखें खुली की खुली रह गयी. दरअसल इस कबूतर के बैक से 200 ड्रग्स की गोलियां बरामद हुई है. इंटरनेट पर भी लोगो ने इस कबूतर को काफी खतरनाक बताया है. इसे इंटरनेट उसेर्स ने 'रैट्स अॉफ द स्काइ' नाम दिया है.

क्या सच में था समुद्र में गुम एटलांटिस शहर?

ये थी तीनो लोको की सबसे सुन्दर महिला, ताउम्र मिला था 16 साल की रहने का वरदान

दुनिया भर के इन देशों में महिलाओं को स्तन दिखाने पर मिलती है भयानक सजा

 

You may be also interested

1