पिंक वुमन के नाम से मशहूर हो रही है ये महिला

दुनिया में कई अजीबोगरीब लोग है जो अपनी हरकतों की वजह से फेमस हो जाते है। जैसे इन दिनों बात की जाए इस महिला की तो ये भी बहुत ही तेजी से फेमस हो रहीं है। जी हाँ हम बात कर रहें है किटेन की रहने वाली सेरा की जो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहीं है। सेरा की उम्र 52 साल है।

सेरा को पिंक रंग से कुछ ज्यादा ही प्यार है जिस वजह से ये काफी फेमस हो रहीं है। सेरा के पास जितनी भी चीज़े है सभी गुलाबी है और गुलाबी रंग इनकी पहचान बन चुका है।

उन्होंने अपने घर के कुत्ते से लेकर टेलीफोन तक हर चीज को गुलाबी रंग से रंगा हुआ है। आपको बता दें की सेरा एक एक्टर और गायिका है साथ ही लिखने का शौक भी रखती है।

सेरा का कहना है कि "मैं एक मोनोक्रोमैटिक हैं मतलब की ऐसी महिला जिसे केवल एक ही रंग पसंद हो। मेरी तरह के लोग कम ही होते हैं जो अपनी जिन्दगी को एक ही रंग के साथ बिता दें।

मैं खुद पर एक डाक्यूमेंट्री बनाना चाहती हूँ। " इसके आगे सेरा ने ये भी कहा है कि हमारे पास एक ही जिंदगी है और हमें अपनी पसंद के हिसाब से उसे जीना चाहिए।