Trending Topics

1,250 गुना Slow है ये विडियो, जिसमे बताया गया है कैसे बनता है छोटी मकई से बड़ा पॉपकॉर्न

process of making a popcorn

फिल्म देखते समय पॉपकॉर्न खाने के मज़े तो खूब ले लिए अब ये भी जान लीजिये कि ये बनते कैसे हैं और कितना समय लगता और किन किन प्रक्रियाओं से हो कर गुज़रता है ये मकई का दाना। जी हाँ, ये तो आपको पता है कि मकई के दाने से पॉपकॉर्न बनते हैं वो भी सिर्फ कुछ ही सेकण्ड्स में। तो उन्ही कुछ सेकण्ड्स की प्रोसेस को हम समझाने आये हैं। 

दिए गए विडियो में आपको यही पता चलेगा। इस प्रोसेस को Phantom v2512 Ultra High Speed Camera से 1,250 गुना धीरे कर के दिखाया गया है।

इस विडियो को 30,000 FPS में रिकॉर्ड किया गया है, यानि 1 सेकंड की वीडियो को 30 हज़ार छोटे-छोटे भाग में बांट कर बनाया गया। जिससे आपको हर स्टेप समझ में आये। देखिये इस विडियो को। 

1