Trending Topics

अपने स्टूडेंट के बच्चे को लेकर दिया इस प्रोफेसर ने लेक्चर, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

Professor invites single mom to bring baby to class

इन दिनों सोशल साइट्स पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जी हाँ इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है।  इस वीडियो में क्या है वो हम आपको बताते है। जी दरअसल में इस वीडियो में एक महिला है जिसे अपनी क्लास का एक लेक्चर अटेंड करना था लेकिन उसके बच्चे की वजह से वो क्लास नहीं अटेंड कर पा रही थी इस वजह से उसने क्लास अटेंड करने से प्रोफेसर को मना कर दिया।

लेकिन प्रोफेसर का कहना था की महिला को क्लास अटेंड करनी चाहिए और उन्होंने उसे बुलाया और क्लास में बैठने की परमिशन दी और उसके बच्चे को खुद ले लिया। जी हाँ और उसे साथ में लिए हुए प्रोफेसर ने खुशी-खुशी लेक्चर दिया जो बहुत ही शानदार रहा। इस वीडियो को एक एस्थॉन रबिंसन नाम के प्रोफेसर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने इसकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह वीडियो टैक्सस यूनिवर्सिटी का है। इन दिनों यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वाकई में प्रोफेसर का यह काम काफी सराहनीय है। इस वीडियो को फेसबुक पर So today I emailed my Professor before class saying that something came up and I didn't have a sitter for Emmett and he called me back and said to please bring him! Being a single mom is so challenging but it's people like Dr. Henry Musoma that make life just a tiny bit easier! THIS is why I'm so proud to be an Aggie! Definitely something I'll never forget and can't wait to someday tell Emmett that it's because of people like this that mommy was able to graduate from the best university in the world #gigem #bekind कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। 

देसी लड़के के लिए रिलेशनशिप नहीं बल्कि दोस्ती होती है जरुरी, दर्शाता है यह वीडियो

हर घर में पाए जाते है ऐसे ऐसे अजीबोगरीब रिश्तेदार

अद्भुत !! यहां पर जमीन में आलू के रूप में उगती है मछलियां

 

1