Trending Topics

रूस के रईस हर दिन इंस्टाग्राम पर दिखाते है अपनी रईसी

Russian Rich Kids of Instagram

अमीर बच्चो की बात की जाए तो दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे है जो अपनी अमीरी दिखाने के लिए तरह तरह की तस्वीरें अपलोड करते है और फिर उन्ही तस्वीरों की वजह से फेमस हो जाते है। ऐसे में कई तस्वीरें इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहीं है जो लोग पसंद भी कर रहें है। जी दरअसल में ये तस्वीरें रूस के अमीर बच्चों की है जो इन दिनों इंस्टग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहीं है। इस बात से हम सभी वाकिफ है की इंस्टग्राम पर आए दिन कुछ अच्छा तो कुछ बुरा ट्रेंड कर जाता है ऐसे में इन दिनों ये ट्रेंड कर रहीं है ये वो तस्वीरें है जो अमीर रईस बच्चो की है जो अपनी अमीरी दिखाने में कहीं पीछे नहीं रहते है। आइए देखते है तस्वीरों में।  

इनको देखो अलग ही मिजाज है इनका। 

वाह बॉटल भी सोने की तो वाइन भी सोने की होगी। 

सोने की कार मेडम के पास, तो ज्वेलरी भी सोने की पहन लेती। 

वाह क्या बात है। 

इसे कहते है गर्मी का अहसास। 

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि इनकी रईस फोटोज सिर्फ इंस्टग्राम पर फेमस होने के लिए है और इन सभी के मुँह में सोने का चम्मच है जो ये चमका रहें है।

ये है खुराफात दिमाग की उपज

बीच पर बिकनी पहने आराम फर्मा रही है ये हॉटेस्ट एक्ट्रेस

इन फोटोज को देखने के बाद आप भी हो जायेंगे फोटोग्राफी के कायल

ये है खुराफात दिमाग की उपज

 

You may be also interested

1