Trending Topics

लुटेरे को मुक्का मार किया बेहोश, और किया फिर कुछ ऐसा

after punch take a selfie with robber

हम अक्सर सुनते आए है हमारे देश में लूट, चोरी के मामले तो होते ही रहते है। अभी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। हुआ कुछ यूँ कि साउथ अफ्रीका में एक व्यक्ति को किसी ने लूटने की कोशिश तो की लेकिन वो सफल नहीं हो सका। लूटने वाले को उस व्यक्ति ने इतनी जोर से मुक्का मारा की लुटेरा वही बेहोश हो गया और उठ नहीं पाया। उस व्यक्ति का नाम नाथन वुड है जो अपने दोस्तों के साथ नाइटक्लब गया था।

वहाँ से जब वह लौट रहा था तब 2 लोग उसका पीछा करने लगे और नाथन को लूटने की कोशिश की। नाथन ने उन्हें समझाया की वो ऐसा न करे वरना वे मार खाएंगे लेकिन वो नहीं माने बाद में नाथन ने उनमे से एक को मुक्का मारा जिससे वह बेहोश हो गया यह देखकर दूसरा वाला लुटेरा भाग गया। नाथन ने अपनी तस्वीर उस लुटेरे के साथ ली जिसे उसने मारा था और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दी। नाथन ने उसमे यह भी लिखा था की "उसने गलत जगह लूट की कोशिश कर ली थी"।

You may be also interested

1