Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बावा अब ठंड के झटके लगेंगे झटके

indori tadka : bava ab thand ke jhtke lagenge jhtke

कसम से बावा अब मजा आएगा आज से नवंबर शुरू हो गया है अब आज से झटके पे झटके बी शुरू हो जाएंगे। नए नए महीने में अब ठंड के मौसम होंगे और लोग नहाना, धोना सब बंद कर के रख देंगे। बड़े कसम से जैसे ही ठंड आती है ना वैसे ही इनोड्रे वाले सब के सब मजे में आ जाते है कोई घर से बाहर गलती से बी दिख जाए तो बोलो। सबके यहाँ सिगड़ी जलने लग जाती है और मजे से सब सिगड़ी के आस पास बैठे नजर आते है। भिया इंदौर वाले सबमे अलग ही रेते है कसम से क्या बोलो। 

इंदौर के सारे लोग ठंड का ही तो इन्तजार करते है जैसे ही लपक ठंड शुरू होती है इनके घर के काम, ऑफिस के काम सब बंद हो जाते है और एक बहाना होता है ठंड पड़ री है करूँ तो क्या करूँ। भइया सबसे ज्यादा मजे तो अब बच्चो आने वाले है कसम से जरा सी बी ठंड जादा हुई तो स्कूल की लग जाएगी छुट्टियां और फिर बच्चे मजे से घर में आराम से सोयेंगे, उठेंगे, मस्ती करेंगे। बड़े इंदौर में यई  हाल होते है हर बार और इस बार एक बार फिर यई दोहराया जाएगा। देखते है क्या क्या होता है सी बारी ठंड में ??

इन्दौरी तड़का : बावा फिर कल तो छोटी दिवाली है

इन्दौरी तड़का : भिया ये 2017 कुछ जादा जल्दी में था

इन्दौरी तड़का : बिग बॉस वाले चुतियापा करे ही जा रिए है

इन्दौरी तड़का : बड़े ढिंचैक पूजा का नया गाना सुना कि नी

 

Recent Stories

1