Trending Topics

अब घर में ही होगी छोटी लिफ्ट, जो अब तक नहीं देखि होगी

Small elevator for duplex houses

लिफ्ट या फिर एलीवेटर का इस्तेमाल हर कोई करता है ताकि हमे चलना ना पड़े. अक्सर हम कहीं भी बाहर जाते हैं तो लिफ्ट हमे मिलती ही हैं ताकि ज्यादा फ्लोर के लिए हमे सीढ़ियों से ना जाना पड़े. ऐसे लिफ्ट और एलीवेटर आपने देखे ही होंगे मॉल में या फिर किसी बड़ी बिल्डिंग में. लेकिन आज  हम जो दिखाने जा रहे हैं उसके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा.

तो चलिए आज आपको बता देते हैं ऐसी ही एक लिफ्ट के बारे में जो घर में लगी हुई है. जी हाँ, घर में यानी की घर के अंदर, एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए ये लिफ्ट बनाई है हैं. इसी के साथ आपको ये भी बता दे कि ऐसी अनोखी जापान में बनाई गयी है.

इस लिफ्ट को लाइफस्टाइल लिफ्ट भी कहा जा सकता है जिसे अपने अनुसार बना लिया जाए या फिर खरीद लिया जाए. इसे बनाया है Cheshire बेस्ड एक कंपनी Terry Lifts ने.

इसे बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि उन्होंने शुरुआत में उन्होंने 200 लिफ्ट बेचीं है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इसकी खास बात ये है कि इस लिफ्ट को अंदर से और बाहर से एक ही पर्सन ऑपरेट कर सकता है. यानी इसे चलाने के लिए हमे किसी दूसरे व्यक्ति कि ज़रूरत नहीं पड़ती.

Recent Stories

1