Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बावा फिर कल तो छोटी दिवाली है

indori tadka : baavaa fir kl to chhoti diwali hai

हाँ बड़े कल फिर से दिवाली के पटाखे फूटेंगे मजे से कसम से कल फिर से गली-गली में हल्ला होगा। सब के सब एक नंबर के बड़े वाले है वैसे बी यहाँ पे। देखना कल जैसे ही सूबे होगी सब के सब शुरू हो जाएंगे पटाखे लेके। बड़े कल तो गन्ना बी ऐसे बिकेगा जैसे क्या बोलो यार। बच्चो को तो वैसे बी गन्ने खाने में भोत मजा आता है तो कल तो वो सूबे से नाचने लग जाएंगे, और तो और कल तो उनको स्कूल से बी अच्छी मस्त छुट्टी मिल जाएगी तो वो आराम से कल पुरे दिन बस पटाखे ही पटाखे फोड़ते नजर आएँगे। भिया कल तो बीएस सूबे से मगजमारी करते नजर आएँगे लोग कोई पटाखे फोड़ने में जुटेगा तो कोई फोड़ने से मना करेगा। अद्धे लोग तो पटाखे की वजह से इत्ते भेंकर वाले गुस्सा हो जाते है कि क्या बोलो।

बड़े भोत से घर ऐसे बी है इंदौर में जिनको पटाखों की आवाज से सबसे ज्यादा चिढ़ होती है और जैसे ही एक पटाखा फूटा इनका रोना शुरू। कोई केता नजर आएगा की मर जाए ये पटाखे फोड़ने वाले, तो कोई केगा की इनके पटाखों को आग लग जाए। बड़े अब उनको कौन समझाए की सबके अपने अपने शौक होते है।  

जब आने जाने वाले लोगो को परेशान करने लगा यह लड़का

इस ऑस्ट्रेलियाई फैशन मॉडल के जलवे हर तरफ फैले हुए है

इन्दौरी तड़का : ठंड आने वाली है रे बावा

 

Recent Stories

1