Trending Topics

यह रहा दुनिया का सबसे खतरनाक फुटपाथ

 the worlds most dangerous road

दुनिया में कई ऐसी जगह है जो आपने देखी भी नहीं होगी और सुनी भी नहीं होगी तो आज हम आपको बताते है. ये फुटपाथ है स्पेन के एल कैमिनैटो डेल रे पहाड़ी का जहां इसे बनाया गया है। इस बड़ी सी चट्टान को चढ़ने का बहुत लोगों को शौक है,  वो इसके लिए सालभर ट्रेनिंग भी लेते हैं तो कई पहले से टिकट लेने के पीछे पागल होते हैं। इसे चार मिलियन पाउंड की लागत के साथ पूरे तरीके से संवार दिया गया है। इसमें कई जगह ऐसी है जहां पहुंचना बिल्कुल मुमकिन नहीं था।

लेकिन पथरीले रास्तों को लकड़ी के फट्टों और लोहे की मदद से ऐसा बना दिया गया है जहां अब लोग आराम से जा सकते हैं। यहां लोग बड़े चाव से घूमने आते है हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां टिकट लेने वालों की संख्या हर रोज 600 से भी ज्यादा है।

फुटपाथ

इसे संवार दिए जाने के बाद से ये खतरनाक के बजाय सबसे मजेदार जगह हो गई है। इस पहाड़ी पर चढ़ाई करने के लिए चलने वाले को चार मील तक चलना पड़ता है। ये हफ्ते में छह दिन खुला रहता है। एडवेंचर पसंद लोग यहां पहले भी जान को जोखिम में डालकर रॉक क्लाइंबिंग करने आते रहें हैं।

1