स्वीडन में बना हुआ है ये बेहतरीन पूल, जो समुद्र में जाते ही बना लेता है एक सुरंग
दुनिया में कई तरह की चीज़े होती हैं जो बहुत ही सुंदर होती हैं। कुछ ऐसी होती हैं जो प्रकृति द्वारा बनाई गयी होती हैं और कुछ ऐसी होती हैं जो इंसानों ने बनाई हुई होती है। एक ऐसे ही पुल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन ये पूल जैसे ही समुद्र के अंदर जाता है वहाँ एक सुरंग बन जाती है।
बता दे कि ये अद्भुद पूल स्वीडन में है जो स्वीडिश शहर को कोपेनहेगन, डेनमार्क की राजधानी से जोड़ती है।
ये आपको एक अलग ही आनंद देगा इसकी सड़कें बहुत ही खूबसूरत हैं जिस पर जाए बिना आप भी नही रह सकते हैं।
इस पूल को Øresund कहते हैं और इस पूल का निर्माण डैनिश वास्तुकार जॉर्ज के द्वारा बनाया गया है।