Trending Topics

कल है साल का सबसे स्पेशल दिन पूरी दुनिया डूबेगी जश्न में

world shortest day is 21 december people celebrate it all over the world

वैसे तो साल के पुरे 365 दिन ही खास होते है लेकिन इन सभी दिनों में से 21 दिसंबर का दिन सबसे ज्यादा खास होता है जो कि कल आने वाला है. 21 दिसंबर के दिन को विंटर सोलस्टाइस के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल 21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन होता है. इस दिन के अलावा 21 मार्च और 23 सितंबर को दिन और रात दोनों का समय बराबर ही होता है. वही 21 जून का दिन साल का सबसे लम्बा दिन होता है. इस दिन सूर्य अपनी किरणे बहुत ही देर तक फैलाकर रखता है. 

21 दिसंबर के दिन को पुरे विश्व में बड़े ही उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को लोग पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक मानते है.

चीन और ताईवान में इस दिन ट्रेडिशनल फ़ूड खाकर सेलिब्रेशन होता है. इसके अलावा इस खास दिन जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड के कई क्षेत्रों में द फिस्टऑफ जूल फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया जाता है.

ये फेस्टिवल रोम वासियो द्वारा मनाया जाता है. ये इन सभी लोगो का बहुत ही प्राचीन उत्सव है.

रोम वासी इस फेस्टिवल को संपन्नता, खेती और पूर्वजों के सम्मान में सेलिब्रेट करते है. 

पहले के जमाने में महिलाएं इस काम के लिए करती थी प्याज का इस्तेमाल

का पग्लेति हो रही है एकदम टोपा हो का बे बोलने वाले लोग कनपुरिये ही हो सकते हैं

 

1