इस दिग्गज खिलाडी को पछाड़, सचिन के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली के सितारें इन दिनों बुलंदी पर है. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 5-0 से रौंदा है. भारत श्रीलंका की धरती पर उसे क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम है. आखिरी दो मुकाबलों में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाये थे. जिनकी बदौलत वह ODI में अपने 30 शतक करने में कामयाब हुए है. इसी के साथ कोहली इस ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाडियों में दुसरे पायदान पर पहुंच गए है. उनसे आगे बस विराट की सबसे बड़ी प्रेरणा और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है.
सचिन ने ODI में 49 शतक बनाए है. विराट ने श्रीलंका के विरुद्ध आखिरी मुकाबले में अपने 30वे शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पॉइंटिंग की बराबरी कर ली है. विराट ने ये मुकाम महज़ 186 इनिंग में हासिल किया है. जबकि पॉइंटिंग को यहाँ तक पहुंचने में 365 इनिंग का सहारा लेना पड़ा था. इस लिहाज़ से देखा जाए तो वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब विराट सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. हालाँकि इसके लिए विराट को अभी काफी लम्बा सफर तय करना है. बता दे की भारत ने श्रीलंका को आखिरी ODI में 6 विकेट से पटखनी देकर इस सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया. अब भारत अपने श्रीलंका दौरे का आखिरी मुकाबले T20 के रूप में 6 सितम्बर को खेलना उतरेगा. दोनों ही टीम के बीच केवल एकमात्र T20 आयोजित किया गया है.
भारत देता है सबसे कम सैलरी अन्य देशो के अपेक्षा।
GOT के अगले सीजन के इंतज़ार में एन्जॉय करे ये बेहतरीन 10 शो
ये है सबसे महंगी Top 10 डॉग ब्रीड्स
इन Tips की मदद से करे पेट साफ़, खुल कर होगा शौच