Trending Topics

सबसे पहले इस कम्पनी ने लोगों को सिखाया शेव करना

How Gillette innovated and improved its market share in India

आज के समय में दाढ़ी-मूंछ आते ही लोग शेविंग कर लेते हैं, वहीँ कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे यह रखना पसंद होता है. वैसे क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लोगों को शेव करना सबसे पहले किसने सिखाया...? आज हम आपको उन्ही से मिलवाने जा रहे हैं. कहा जाता है दाढ़ी-मूंछ पर सबसे पहले गौर फ़रमाया किंग कैंप जिलेट ने. उस समय वह लोहे का व्यापार किया करते थे. ऐसे में एक बार एक कर्मचारी ने उनको कहा कि 'उनकी कंपनी को ऐसी चीज़ बनानी चाहिए जो बार इस्तेमाल करने के बाद फेंकनी पड़े. इससे लोग हमारा उत्पाद बार-बार ख़रीदने हमारे पास आएंगे.' 

You may be also interested

1