ये टीवी एक्ट्रेसेस कहलाती है टीवी की माँ दुर्गा

हम सभी वाकिफ है की इन दिनों नवरात्री का महोत्सव चल रहा है। और इस दौरान अलग अलग दिन माता के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। जी हाँ माता के इन नौ दिनों में पुरे नौ रूप की पूजा होती है जो बहुत ही शानदार तरह से की जाती है। ऐसे में बात की जाए टीवी की तो टीवी पर भी कई ऐसी एक्ट्रेस रहीं है जिन्होंने माता का रोल प्ले किया है जी हाँ आज हम आपके लिए उन्ही की तस्वीरें लेकर आए है। आइए देखते है।

दलजीत कौर
बिग मैजिक टीवी शो मां शक्ति में देवी दुर्गा का किरदार इन्हीं ने निभाया था जो बहुत ही अद्भुत और लाजवाब माना गया था।

सोनारिका भदौरिया
लाइफ़ ओके चैनल के शो 'देवों दे देव...महादेव' में देवी पार्वती और महाकाली का रोल प्ले किया था जो बहुत ही शानदार रहा था। आप सभी जानते है की सोनारिका काफी हॉट और बोल्ड अभिनेत्री है।

मौनी रॉय
इन्हे आप सभी नागिन के नाम से जानते ही है। इन्होने 'देवों के देव...महादेव' में माता सती का रूप दिखाया था और साथ ही 'नागिन 2' में महिषासुर को मारने के लिए मां दुर्गा का रोल निभाया था।

पूजा शर्मा
इन दिनों आने वाले टीवी शो 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' में इन्होने महाकाली का रोल निभाया है जो बहुत ही उम्दा और शानदार है।