फ्लाइट में 42 हजार फीट की ऊंचाई पर क्रू मेंबर्स की मदद से हुआ बच्चे का जन्म
टर्की एयरलाइन्स के विमान में ज़मीन से 42 हज़ार फुट की ऊंचाई पर क्रू मेंबर्स की मदद से एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया गया है. विमान गिनी की राजधानी कानकरी से इस्तांबुल की और जा रहा था. इस दौरान फ्लाइट में सवार एक गर्भवती महिला को लेबर पैन होने लगा था.
इस बीच केबिन क्रू और कुछ यात्री गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आये. जहाँ गर्भवती महिला ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बताया जा रहा है की महिला 28 हफ्तों से प्रेग्नेंट थी. ये एक प्रीमैच्योर डिलीवरी थी. बच्चे के जन्म के बाद बोइंग 737-900 विमान की एमर्जेन्सी लैंडिंग करवाई गयी.
जिसके बाद माँ और बेटी दोनों को अस्पताल भेजा गया है. जहाँ दोनों की हालत फ़िलहाल स्वास्थ्य बनी हुई है. खबरों के अनुसार, बेबी गर्ल का नाम कादिजू रखा गया है.
कपिल शर्मा शो के चंदू ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नन्ही बेटी की पहली तस्वीर
लड़कियों की ये हरकतें एक लड़के को कर देती है घायल
Video : कई हॉट डांस देखे होंगे आपने, लेकिन ऐसा नहीं देखा होगा