Video - इन्हें नहीं आती थी बुनाई और अब 86 साल की उम्र में बना चुके है 50 छोटी छोटी टोपिया
जब घर में कोई छोटा बच्चा आने वाला होता है तो घर के सारे मेंबर्स उसकी तैयारी में लग जाते है ऐसे में दादी हो या मम्मी आने वाले बच्छे की टोपी स्वेटर बनाने में लग जाते है। लेकिन क्या अपने कभी सूना है की कोई दादा अपने आने वाले पोते पोतियो के लिए टोपी या स्वेटर बनाता हो। नहीं ना तो आज सुन लीजिए हम आपको बताने जा रहे है।
दरअसल में Ed Moseley नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने जीवन में कभी भी बुनाई नहीं की थी लेकिन आज 86 साल की उम्र में उन्होंने 50 से ज्यादा टोपियां बना ली है। उन्होंने अपनी बेटी की मदद से टोपियां बनाना सीखी है और अब वे छोटी छोटी प्यारी सी टोपियां बनाते है। एक महीने में वे 30 टोपी बनाते है। आज हम आपको उनका का विडियो दिखाने जा रहे है देखे विडियो।