आज बन रहा महासंयोग आसमान में दिखेगा प्रकृति का अनोखा नजारा
आसमान में मंगलवार रात को एक साथ 5 ग्रह नजर आने वाले है। शाम को 7.30 बजे के उपरांत से मंगल (मार्स), बुध (मर्करी), बृहस्पति (जुपिटर), शुक्र (वीनस) और अरुण (यूरेनस) चांद के पास नजर आने लग जाएंगे। नासा के एस्ट्रोनॉमर (खगोल विज्ञानी) बिल कुक ने बताया कि इन ग्रहों को देखने के लिए सूर्यास्त के उपरांत पश्चिम में क्षितिज को ध्यान से देखें। क्षितिज वो जगह होती है जहां देखने पर लगता है कि धरती और आसमान एक-दूसरे में मिलने लगे है।
सूर्यास्त के उपरांत आधे घंटे तक ही दिखेंगे मर्करी-जुपिटर: कुक का इस बारें में कहना है कि इन पांच ग्रहों को दुनिया में कहीं से भी देखा जा सकता है। बस आसमान साफ होना चाहिए और पश्चिम का व्यू नजर आना चाहिए। वे कहते हैं कि जुपिटर, वीनस और मार्स को देखना ज्यादा आसान हो जाएगा। वीनस बहुत चमकदार होता है। वहीं मार्स चांद के पास दिखाई देगा और उसमें लाल रंग की चमक होगी। हालांकि, सूर्यास्त के आधे घंटे के बाद मर्करी और जुपिटर दिखाई देना बंद हो सकते हैं।
दूरबीन से दिखेंगे मर्करी और यूरेनस: मर्करी और यूरेनस की चमक हल्की होती है इसलिए उन्हें देखने में समस्या भी आ सकती है। उन्हें देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता भी पड़ सकती है। यूरेनस आम तौर पर कम ही दिखाई देता है। उसकी पोजिशन वीनस के ऊपर होती है और उसमें हरी चमक दिखाई देती है।
एक सीध में नहीं होंगे ग्रह: सूर्यास्त के उपरांत ये पांचों ग्रह एक दुर्लभ एलाइनमेंट में दिखाई देने वाले है। हालांकि ये एक सीध में नजर नहीं आएँगे। सूर्यास्त के उपरांत लगभग 7.30 बजे सबसे पहले क्षितिज पर जुपिटर नजर आने वाला है। जिसके उपरांत मर्करी, वीनस, यूरेनस और मार्स दिखाई देने शुरू होने वाले है। ये ग्रह क्षितिज से लेकर आधे आसमान तक नजर आएँगे। ये ग्रह आसमान में एक साथ दिखाई देंगे इसका मतलब यह नहीं है कि वे एक-दूसरे के पास स्थित हैं। ये एक-दूसरे से बहुत दूर होते हैं। वास्तव में इनकी कक्षाएं सूर्य के एक तरफ होती हैं तो ये एक-साथ दिखाई नजर आने लग जाते है।