Trending Topics

पत्तियों में कलाकारी देखकर बन जाएगा आपका दिन

Artist Carves Tree Leaves into Beautiful Works of Art

आजकल लोग अपने आर्ट से सभी को हैरान कर देते हैं. ऐसे ही एक आर्ट करते हैं कैनत नुर्तजिन जो कजाखस्‍तान के रहने वाले आर्टिस्‍ट हैं. जी हाँ, उनका आर्ट औरों से जुदा है, क्‍योंकि वह टूटे हुए पत्तों को ‘नया जीवन’ देते हैं और एक नया अवतार भी. कैनत पत्तों को काट-छांटकर जटिल से जटिल डिजाइन तैयार कर लेते हैं और उनका कहना है कि, ‘टूटे हुए पत्तों पर अपनी कला उकेर कर मैं उन पत्तों को एक नया जीवन देने की कोश‍िश करता हूं, ताकि वह एक नई कहानी कह सकें.’ 

आप सभी को बता दें कि कैनत चार साल पहले एक प्रोजेक्‍ट से जुड़े और उसका नाम था ‘100 मेथड्स ऑफ ड्रॉइंग’, यानी चित्रकारी के 100 तरीके. वहीं उस दौरान उन्‍होंने अपनी बात कहने के कलात्‍मक तरीके के साथ कई प्रयोग किए और इसी प्रोजेक्‍ट के दौरान उन्‍होंने पत्तों के काट-छांट की यह कला विकसित की.

आप सभी को बता दें कि यही अब उनकी सबसे पसंदीदा तकनीक बन गई है और अब वह यही करते हैं. उनके अनुसार, ‘हम इंसानों की तरह पत्ते भी कहानी कह सकते हैं. मैं पत्तों को काटता हूं और उन्‍हें नया जीवन देता हूं. 

उनमें एक अनकही कहानी का सार भरने की कोश‍िश करता हूं.’ आपको बता दें कि कैनत पत्तों को काटने के लिए रेजर ब्‍लेड का इस्‍तेमाल करते हैं और उनका कहना है, ‘पत्तों को काटने से पहले मैं बस उस ब्राइट मोमेंट के बारे में सोचता हूं, जिसे मैं अपने दर्शकों के साथ शेयर करना चाहता हूं.’

इसी के साथ आप सभी कैनत की कला को इंस्‍टाग्राम पर देख सकते हैं जहाँ वह लगातार अपने आर्ट को शेयर करते रहते हैं.  

Recent Stories

1